साध्वी आत्मदर्शना का चातुर्मास प्रवेश ८ को
बेंगलूरु. एवेन्यू रोड स्थित मुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेेताम्बर संघ को चातुर्मास आमंत्रण पत्रिका सीमंधरस्वामी राजेन्द्रसूरी जैन श्वेताम्बर संघ के पदाधिकारियोंं एवं ट्रस्टियों ने दी। सीमंधर स्वामी राजेन्द्रसूरी संघ के अध्यक्ष मेघराज भंसाली ने बताया कि इस वर्ष चातुर्मास के लिए साध्वी आत्मादर्शनाश्री आदि ठाणा 3 का किलारी रोड स्थित राजेन्द्र भवन में 8 जुलाई को पहुंचेंगी। संघ ने समाजजनों से चातुर्मास के दौरान सहयोग एवं कार्यक्रमों मे ंभाग लेने का आग्रह किया है। मुनिसुव्रत राजेन्द्र संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कटारिया ने कहा कि इस चातुर्मास में संघ का पूरा सहयोग रहेगा।
बेंगलूरु. एवेन्यू रोड स्थित मुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेेताम्बर संघ को चातुर्मास आमंत्रण पत्रिका सीमंधरस्वामी राजेन्द्रसूरी जैन श्वेताम्बर संघ के पदाधिकारियोंं एवं ट्रस्टियों ने दी। सीमंधर स्वामी राजेन्द्रसूरी संघ के अध्यक्ष मेघराज भंसाली ने बताया कि इस वर्ष चातुर्मास के लिए साध्वी आत्मादर्शनाश्री आदि ठाणा 3 का किलारी रोड स्थित राजेन्द्र भवन में 8 जुलाई को पहुंचेंगी। संघ ने समाजजनों से चातुर्मास के दौरान सहयोग एवं कार्यक्रमों मे ंभाग लेने का आग्रह किया है। मुनिसुव्रत राजेन्द्र संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कटारिया ने कहा कि इस चातुर्मास में संघ का पूरा सहयोग रहेगा।