पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुल्लेद ने बताया अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर के मादक पदार्थ लेने की पुष्टि हुई हुई है। खून की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई। उन्हें अल्सूर थाने ले जाया गया है। कपूर ने ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘अगली’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक रहे हैं।
पुलिस ने 2020 में कन्नड़ फिल्म उद्योग के एक वर्ग में मादक पदार्थों के दुरुपयोग का खुलासा किया था। उसने तब अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी तथा पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया था।
पुलिस कर्मचारियों पर तेजाब फेंक कर दो आरोपी फरार
बीदर जिले के कोरणा गांव में दो समाजकंटक उन्हें कोर्ट का नोटिस देने पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों पर तेजाब फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार पांडरी गौड़ा और भीम गौड़ा खतरनाक अपराधी हैं। उनके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। सुनवाई के लिए पेश नहीं होने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किए। तहसीलदार ने भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के लिए नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। कमला नगर पुलिस थाने की उप निरीक्षक नंदिनी देवी दो सिपाहियों के साथ आरोपियों के निवास पर पहुंची। नोटिस देने के लिए कॉल बैल बजाई तभी आरोपी उन पर तेजाब फेंक कर भाग गए। हालांकि तीनों पुलिसकर्मी इस हमले में बाल-बाल बच गए और कोई नुकसान नहीं हुआ। कमला नगर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश कर रही है।