scriptSister and her lover arrested after eight years | आशिकी की राह में रोड़ा बने भाई के कर दिए टुकड़े, आठ साल बाद बहन व उसका प्रेमी गिरफ्तार | Patrika News

आशिकी की राह में रोड़ा बने भाई के कर दिए टुकड़े, आठ साल बाद बहन व उसका प्रेमी गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Mar 19, 2023 09:51:05 pm

  • पुलिस ने नासिक से किया गिरफ्तार

murder_2.jpg
बेंगलूरु. आठ साल पहले जिगनी इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले के आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिगनी में हत्या के बाद युवक के शव तीन अलग-अलग स्थानों पर मिले थे और सिर नहीं मिल पाया था। मृतक की शिनाख्त विजयपुर जिले के लिंगराजू के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी बहन और उसके आशिक ने मिलकर की थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.