बेंगलूरु. आठ साल पहले जिगनी इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले के आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने नासिक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिगनी में हत्या के बाद युवक के शव तीन अलग-अलग स्थानों पर मिले थे और सिर नहीं मिल पाया था। मृतक की शिनाख्त विजयपुर जिले के लिंगराजू के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी बहन और उसके आशिक ने मिलकर की थी।