बैंगलोर

ताकि पशु पेयजल को नहीं तरसे

छानकर पिलाया जाएगा पशुओं को पानीमाृतछाया ने किया टंकी का उद्घाटन

बैंगलोरFeb 26, 2020 / 04:17 pm

Yogesh Sharma

ताकि पशु पेयजल को नहीं तरसे

बेंगलूरु. मातृछाया जैन महिला संगठन की ओर से जीवदया के लिए संचालित महावीर जैन पशु सेवा केंद्र में बहुत बड़ी राशि प्राणी रक्षा सेवा के लिए प्रदान की। मातृछाया जैन महिला संगठन की ओर से पशुओं के पीने के पानी के लिए टैंक का उद्घाटन किया गया। समाज के विभिन्न वर्ग के भामाशाह, सामाजिक कार्यकर्ता एवं चेन्नई से जीवदया एवं सेवा में अग्रसर संस्था पीपुल फॉर पीपल के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए। संगठन की पदाधिकारियों ने फीता काटकर टैंक का उद्घाटन किया। इस टैंक की यह विशेषता होगी कि पशुओं को पानी सुबह शाम छान कर ही पिलाया जाएगा। पानी छानकर पशुओं को पिलाने से पानी में रहे सूक्ष्म जीवों की रक्षा होगी। इस मौके पर मातृछाया की काफी सदस्याएं मौजूद थीं। मातृछाया की अध्यक्ष निर्मला दांतेवाडिय़ा, दैनिक जीवदया कार्यकर्ता रेशमा बडोला, मंगला खांटेड एवं संगीता जैन ने पशुओं को पानी पिलाया। मातृछाया की मार्गदर्शिका त्रिशला कोठारी ने मेहमानों के सामने मातृछाया के कार्यकलापों पर रोशनी डाली। चेन्नई की जीव दया प्रेमी समता जैन ने मातृछाया की सदस्यता स्वीकारी एवं जीव दया के लिए 51 हजार की राशि मातृछाया को सौंपी। लीला भंसाली, नीलम ललवानी, पुष्पा सोनेगरा, विजया भंसाली, अनिता सालेचा, शोभा गादिया, सोनाली ललवानी, मंजू जैन, वीणा गादिया उपस्थित थी।

Home / Bangalore / ताकि पशु पेयजल को नहीं तरसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.