script

विस उपचुनाव में हार पर सोनिया ने पर्यवेक्षकों से मांगी रिपोर्ट

locationबैंगलोरPublished: Dec 13, 2019 06:29:19 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी है

विस उपचुनाव में हार पर सोनिया ने पर्यवेक्षकों से मांगी रिपोर्ट

विस उपचुनाव में हार पर सोनिया ने पर्यवेक्षकों से मांगी रिपोर्ट

बेंगलूरु. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी है। उपचुनाव में कांग्रेस 15 में से सिर्फ 2 सीटें ही जीत पाई थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबकि पार्टी की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उपचुनाव में हार को लेकर प्रदेश नेतृत्व के साथ ही पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को संसद भवन में सोनिया गांधी से मुलाकात की। प्रसाद से पार्टी अध्यक्ष के साथ कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस के नेता शुक्रवार को सोनिया से मुलाकात करेंगे। हालांकि, एंजियोप्लास्टी के कारण पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या दिल्ली नहीं जाएंगे। सोमवार को उपचुनाव परिणाम के बाद सिद्धरामय्या ने विधायक दल के नेता और दिनेश गुंडूराव ने प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने अभी दोनों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। पार्टीनेताओं का एक खेमा चाहता है कि दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाएं जबकि दूसरा खेमा चाहता है कि दोनों पद पर बने रहें। सिद्धू के करीबी नेता उन पर इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। पिछले दो दिनों में कई पूर्व मंत्री कह चुके हैं कि हार के लिए अकेले सिर्फ सिद्धरामय्या जिम्मेदार नहीं हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो