
वार विथ कोविड-19 शीर्षक विशेष डाक टिकट जारी
बेंगलूरु. राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (आरजीयूएचएस) के रजत जयंती समारोह के उद्घाटन के अवसर पर सोमवार को डाक विभाग ने आरजीयूएचएस द्वारा प्रायोजित विशेष डाक टिकट जारी की। मुख्यमंत्री बी. एस. येडियूरप्पा की उपस्थिति में राज्यपाल वजूभाई वाळा ने आरजीयूएचएस : वार विथ कोविड-19 शीर्षक डाक टिकट सार्वजनिक किया।
आरजीयूएचएस (Rajiv Gandhi University of Health Sciences) के कुलपति डॉ. एस. सचिदानंद ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व के सामने बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान, माइक्रोसॉफ्ट और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बेंगलूरु आदि के साथ मिलकर आरजीयूएचएस कोविड-19 नवाचार चुनौती लेकर आया है। आविष्कार के लिए आरजीयूएचएस मंच प्रदान करेगा। आरजीयूएचएस की स्थापना एक जून 1996 को हुई थी। इससे संबद्ध 800 से ज्यादा कॉलेजों में 2.5 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजत जयंती समारोह का ऑनलाइन उद्घाटन किया। पोस्ट मास्टर जनरल एस. राजेन्द्र कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Published on:
01 Jun 2020 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
