scriptStart a new project with the blessings of God: Acharya Devendrasagar | नए प्रोजेक्ट की शुरुआत परमात्मा के आशीर्वाद से करें: आचार्य देवेन्द्रसागर | Patrika News

नए प्रोजेक्ट की शुरुआत परमात्मा के आशीर्वाद से करें: आचार्य देवेन्द्रसागर

locationबैंगलोरPublished: May 12, 2023 08:20:48 pm

  • मंदिर व आराधना भवन का भूमि पूजन

devendrav.jpg
बेंगलूरु. पार्कवेस्ट के समीप आदिनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट, चिकपेट की ओर से निर्माणाधीन मंदिर व आराधना भवन के लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे आचार्य देवेन्द्रसागर व मुनि महापद्मसागर की निश्रा में स्नात्र महोत्सव नवग्रह पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु देवता पूजन के साथ भूमिपूजन व खननविधि संपन्न हुई। इस दौरान जय आदिनाथ की गूंज सुनाई दी। मंदिर का भूमि पूजन प्रवीण पनेचंद परिवार ने किया। खनन मुहूर्त खीमराज मघराजजी परिवार के हाथों संपन्न हुआ। आराधना भवन का भूमि पूजन सरदारमल मूलचंद चौहान परिवार ने किया। खनन मुहूर्त का लाभ माणकचंद सिद्धार्थ कुमार परिवार ने लिया। ट्रस्ट मंडल की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.