बैंगलोर

राज्य में अब महीने के चौथे शनिवार को अवकाश

राज्य सरकार ने इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी

बैंगलोरJun 13, 2019 / 07:00 pm

Rajendra Vyas

राज्य में अब महीने के चौथे शनिवार को अवकाश

बेंगलूरु. राज्य में महीने के हर चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रिमंडल ने पहले ही चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश पर मुहर लगाई थी। अब सरकारी कर्मचारियों को इसी महीने से दूसरे के साथ ही साथ चौथे शनिवार को भी अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि चतुर्थ शनिवार को सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। लेकिन उन्हें मिलने वाले आकस्मिक अवकाश की संख्या 15 दिनों से घटाकर 10 दिन तक की कर दी गई है।
मरलु सिद्धप्पा सहित 5 को मास्ति वेंकटेश अय्यंगार पुरस्कार
बेंगलूरु. साहित्यकार डॉ. के. मरलु सिद्धप्पा समेत 5 जनों को वर्ष 2019 के मास्ति वेंकटेश अय्यंगार पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष माविनकेरे रंगनाथ के अनुसार इस वार्षिक पुरस्कार के लिए जोलवारू मोहम्मद, ईश्वरचंद्र, सविता नागभूषण, डॉ. मोगली गणेश का भी चयन हुआ है। 29 जून को भारतीय विद्या भवन के सभागार में आयोजित समारोह में 25-25 हजार रुपए नकद, प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न के साथ इस पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

Home / Bangalore / राज्य में अब महीने के चौथे शनिवार को अवकाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.