बैंगलोर

सूखे से निपटने के लिए राज्य चलाए जल साक्षरता अभियान : वाटरमैन

वाटरमैन ने दिए कुमारस्वामी को सुझाव

बैंगलोरNov 19, 2018 / 08:31 pm

Ram Naresh Gautam

सूखे से निपटने के लिए राज्य चलाए जल साक्षरता अभियान : वाटरमैन

बेंगलूरु. राज्य के कई इलाकों पानी की कमी के कारण सूखा का सामना कर रहे हैं। लोगों को जल संरक्षण और जल अनुशासन के प्रति जागरुक करने के लिए जल साक्षरता अभियान चलाना चाहिए।
वाटरमैन के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र सिंह ने रविवार को यहां मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से मुलाकात के दौरान यह सुझाव दिए।

सिंह ने कुमारस्वामी से कहा कि बढ़ती मांग और पानी की घटती गुणवत्ता के कारण देहाती इलाकों के साथ ही शहरी इलाकों में भी जल संकट गहराने लगा है।
सिंह ने कहा कि इस समस्या को हम लोगों को व्यापक पैमाने पर जागरुक कर कम कर सकते हैं। सिंह के विचारों से सहमति जताते हुए कुमारस्वामी ने उन्हें बताया कि सरकार सामुदायिक कृषि योजना शुरू कर रही है जिससे 75 लाख किसान जुड़ेंगे।
कुमारस्वामी ने सिंह को आश्वासन दिया कि सरकार जल साक्षरता अभियान को शुरू करने के बारे में विचार करेगी।

कुमारस्वामी ने ेकहा कि जल संसाधनों का वैज्ञानिक उपयोग को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। सिंह के साथ उनकी टीम के सदस्य भी थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.