यहां रविवार को उन्होंने कहा कि राज्य के तीनों प्रमुख दलों ने अजा-जजा समुदाय के साथ किया वादा पूरा नहीं किया है। उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश एचएन मोहनदास आयोग ने सरकार को रिपोर्ट सौंपकर 20 माह का समय गुजर जाने के बावजूद अभी तक इस रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में रखकर अजा-जजा समुदाय के साथ अन्याय किया जा रहा है।
उन्होंने कहा किscheduled caste का मौजूदा आरक्षण 15 फीसदी से 17 फीसदी तक तथा अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 3 फीसदी से 7.5 फीसदी तक बढ़ाने की मांग गत कई दशकों से लंबित है। इस मांग पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अगर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो समुदाय के वाल्मिकी गुरुपीठ के नेतृत्व में राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि साथ में जो प्रशासनिक अधिकारी फर्जी अजा-जजा जाति प्रमाणपत्र वितरित कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। राज्य के किसी विश्वविद्यालय को महर्षि वाल्मिकी का नाम देने का वादा भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
छात्रा ने आत्महत्या की
तुमकूरु. जिले के पावगड़ तहसील के पलवल्ली गांव में रविवार को तड़के चार बजे तेजो नामक 19 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अनुसार तेजो ने शरीर पर केरोसिन छिटक कर स्वयं को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि वाणिज्य संकाय के पहले वर्ष का अध्ययन कर रही तेजो का 24 मई को विवाह निश्चित किया गया था। अभिभावकों में विवाह के आमंत्रण पत्र भी वितरित किए थे।
तेजो ने आत्महत्या करने का फैसला क्यों लिया इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।