दुकान बंद कर जाते समय हमला
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनावणे ने संवाददाताओं को बताया कि हालात पर नियंत्रण करने के लिए धारा 144 लगाई गई है। मंगलवार रात प्रवीण बेल्लारे में दुकान बंद कर रहा था। उसी समय केरल के नंबर प्लेट वाली एक बाइक पर आए तीन युवकों ने घात लगाकर प्रवीण पर हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल प्रवीण की पुत्तूर के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सोनावणे ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच विशेष दल गठित किए गए हैं।
रेन कोट लेने लौटा था
प्रवीण की दुकान के कर्मचारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना रात करीब 8.30 बजे की है। प्रवीण दुकान बंद कर दुपहिया पर जाने को तैयार था मगर Rain Coat दुकान में छूट जाने के कारण वह उसे वापस लेने अंदर गया था। इसी दौरान उसने चीखने की आवाज सुनी। बाहर आया तो दुपहिया से कुछ दूर पर प्रवीण को लहुलूहान पड़ा देखा और तीन लोग धारदार हथियार के साथ बाइक पर भाग गए। सिर और गर्दन पर चोट लगने के कारण प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पुत्तूर के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। बेल्लारे पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
तीन तालुकों में रहा बंद
विभिन्न संगठनों ने हत्या के खिलाफ बुधवार को सुल्या, कडाबा और पुत्तूर तालुकों में बंद का आह्वान किया। बताया जाता है कि जिलाधिकारी केवी राजेंद्र के मौके पर पहुंचने के बाद ही प्रदर्शनकारी देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने को तैयार हुए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुत्तूर से प्रवीण के पैतृक गांव शव ले जाने के दौरान बसों पर पथराव के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
सांसद, मंत्रियों को झेलना पड़ा विरोध
प्रवीण के परिवार को सांत्वाना देने पहुंचे स्थानीय सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, मंत्री वी. सुनील कुमार और एस. अंगारा को प्रदर्शनकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ी। उग्र प्रदर्शनकारियों ने कटील की कार को घेर लिया।
कई कोणों से जांच
पुलिस प्रवीण के Social Media पोस्ट से लेकर धमकी मिलने और पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हत्या के कोण से भी इस मामले की जांच कर रही है। प्रवीण ने उदयपुर मेंं दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या को लेकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। एक सप्ताह पहले ही 19 वर्षीय मोहम्मद महमूद की हत्या कर दी गई थी।
कल तक निषेधाज्ञा
अपर पुलिस महानिदेशक Alok Kumar ने कहा कि बेल्लारे में निषेधाज्ञ शुक्रवार तक बढ़ा दी गई है। मेंगलूरु और उडुपी पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
उधर, प्रवीण की पत्नी ने कहा कि वे हर दिन दुकान बंद करते समय पति के साथ होती थी मगर मंगलवार को वह साथ में नहीं थी। अगर मैं होती तो शायद ऐसा नहीं होता। जो प्रवीण के साथ हुआ, वह किसी के भी साथ नहीं हो। मुझे नहीं पता कि प्रवीण की हत्या क्यों हुई। दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
शोभा ने की एनआइए जांच की मांग
केंद्रीय राज्य मंत्री Shobha Karandlaje ने हत्या के पीछे पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ होने की जताई है। शोभा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच एनआइए से कराने की मांग की है।
परिवार की मदद करेगी भाजयुमो
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद Tejasvi Surya ने कहा कि हमारी पार्टी की संस्कृति में हर कार्यकर्ता परिवार का सदस्य होता है। मोर्चा का हर कार्यकर्ता प्रवीण के परिवार के साथ है। हर जिले से धन एकत्र कर प्रवीण ेके परिवार की मदद करेंगे।
कार्यकर्ता नाराज, सामूहिक इस्तीफे
प्रवीण की हत्या को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। पार्टी कार्यकर्ता अपनी ही सरकार से नाराज हैं। बोम्मई सरकार के एक साल पूरे होने से एक दिन पहले पार्टी के कई युवा कार्यकर्ताओं ने पदों से इस्तीफे दे दिए। बागलकोट, चिकमगलूरु सहित कई जिलों में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के सामूहिक इस्तीफे देने की खबर है। सोशल मीडिया पर भी कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के खिलाफ काफी नाराजगी जताई।
सीएम से मिले रेणुकाचार्य
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव और विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने भी प्रवीण के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बोम्मई से मुलाकात की। होन्नली के विधायक ने कहा कि वे हत्यारों के खिलाफ सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई को देखकर अपने इस्तीफे के बारे में निर्णय लेंगे। प्रवीण को परिवार को एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा करते हुए रेणुकाचार्य ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
एनआइए को जांच सौंपने को तैयार: बोम्मई
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सरकार ने प्रवीण हत्याकांड की जांच National Investigation Agency (एनआइए) को सौंपने है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद इस निर्णय लिया जाएगा। सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही हत्या के आरोपी पकड़े जाएंगे। अपराधियों के पड़ोसी केरल की तरफ भागने की आशंका को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती कासरगोड के पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है। दोनों राज्यों के पुलिस महानिदेशकों में भी बातचीत हुई है। बोम्मई ने कहा कि Praveen murder case पूर्व नियोजित लगता है और इसमें भी पिछली कुछ वारदातों जैसी समानता है। बोम्मई ने कहा कि योजनबद्ध तरीके से शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।