बेंगलूरु. अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था के तत्वावधान में भगवती सक्सेना की छोटी कहानियों की पुस्तक परिसीमा के पार का लोकार्पण व परिचर्चा का आयोजन निक्की होम्स के सोसाइटी गेस्ट हाउस में किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार व कवि डॉ प्रेम तन्मय ने की। उन्होंने कहा कि इस कहानी संग्रह का शीर्षक ही इनकी रचनाओं के बारें में यह बताने में सफल भूमिका निभाता है कि इन कहानियों का विषय क्या होगा।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भार्गवी रविन्द्र ने कहा कि आधुनिक युग की व्यस्तताओं के बीच इन छोटी -छोटी संदेश प्रद कहानियों का महत्व और भी बढ जाता है।