script

किस्सा-कहानी से रूबरू हुए विद्यार्थी

locationबैंगलोरPublished: Jul 28, 2019 11:57:55 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

क्राइस्ट जूनियर कॉलेज के भाषा विभाग की ओर से किस्सा कहानी कार्यक्रम का आयोजन

education

किस्सा-कहानी से रूबरू हुए विद्यार्थी

बेंगलूरु. क्राइस्ट जूनियर कॉलेज के भाषा विभाग की ओर से किस्सा कहानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नागपुर की कवयित्री व समाज सेविका सुशीला टाकभौरे थीं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य फादर पीटर ने साहित्य के महत्व पर विचार व्यक्त किए। छात्रों ने लेखिका के जीवन परिचय एवं उनके कहानी संग्रह पर समीक्षा प्रस्तुत की। डॉ. चन्द्रशेखर सहित बेंगलूरु के अनेक महाविद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया। डॉ. सुशीला टाकभौरे ने अपनी कहानियों व कविताओं एवं नाटकों के बारे में बताया। भाषा विभाग की अध्यक्षा नागरत्ना ने डॉ. सुशीला टाकभौरे को स्वर्ण जयंती सम्मान प्रदान किया। अंत में डॉ. कविता पनिया ने आभार जताया।
फुटबॉल मैच से बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
बेंगलूरु. बाल अधिकार के लिए कार्यरत गैर सरकारी संस्थान चाइल्ड राइट एंड यू (सीआरवाइ) ने शनिवार को एक फुटबॉल प्रतियोगिता से बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाई। इसमें बीस टीमों ने हिस्सा लिया। सीआरवाइ की क्षेत्रीय निदेशक सुमा रवि ने कहा कि बेंगलूरु में पांच से नौ वर्ष के तीन लाख से ज्यादा बच्चे और किशोर काम करते हैं। इनमें से करीब 35 फीसदी ही पढ़ाई करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो