scriptसेवा क्षेत्र के विकास की रणनीति बनाएगी सरकार: शेट्टर | stretegy to develop service sector in karnataka says shetter | Patrika News

सेवा क्षेत्र के विकास की रणनीति बनाएगी सरकार: शेट्टर

locationबैंगलोरPublished: Nov 21, 2019 05:32:18 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में सेवा क्षेत्र एक इंजिन की तरह है। उन्होंने कहा कि का इस सम्मेलन का आयोजन बेंगलूरु में होना हर्ष का विषय है। कर्नाटक का आईटी-बीटी आधारित सेवाओं, एनीमेशन, विजुअल उद्यम, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित अन्य क्षेत्रों में नेतृत्व करना गर्व का विषय है।

सेवा क्षेत्र के विकास की रणनीति बनाएगी सरकार: शेट्टर

सेवा क्षेत्र के विकास की रणनीति बनाएगी सरकार: शेट्टर

बेंगलूरु. भारी व मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सेवा क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कदम उठाए और इसके पूरक के तौर पर राज्य सरकार भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

वे बेंगलूरु में 26 से 28 नवम्बर तक होने वाले ग्लोबल एग्जीबिशन ऑन सर्विसेज सम्मेलन के पूर्व तैयारी कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि कर्नाटक में सेवा क्षेेत्र तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। इसे और उन्नत स्तर पर ले जाने के लिए राज्य सरकार पूरक रणनीति बनाएगी और इस क्षेत्र को विशेष वरीयता देगी।

मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में सेवा क्षेत्र एक इंजिन की तरह है। उन्होंने कहा कि का इस सम्मेलन का आयोजन बेंगलूरु में होना हर्ष का विषय है। कर्नाटक का आईटी-बीटी आधारित सेवाओं, एनीमेशन, विजुअल उद्यम, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित अन्य क्षेत्रों में नेतृत्व करना गर्व का विषय है।

वाणिज्य व उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव गौरव गुप्ता ने कहा कि सेवा क्षेत्र में कर्नाटक 2018-19 से प्रथम स्थान पर बना हुआ है, क्योंकि देश के कुल सेवा क्षेत्र के निर्यात में कर्नाटक का योगदान 38 फीसदी रहा है।

केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव दर्पण जैन ने कहा कि केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग विभाग, सीआईआई तथा सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिंल के सहयोग से आयोजित 5वें जीईसी में सभी का स्वागत है। इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग विभाग के अतिरिक्त सचिव सुधांशु पांडे, संगीता गोडबोले, सीआईआई की कर्नाटक शाखा के अध्यक्ष अमान चौधरी सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।

तीन दिवसीय बेंगलूरु टेक समिट का समापन
तीन दिवसीय बेंगलूरु टेक समिट का बुधवार को समापन हो गया। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर आधारित इस तीन दिवसीय समारोह में अनेक नए आकर्षण देखने को मिले। 262 वक्ताओं और 248 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया। समारोह के पहले दिन एसटीपीआई एक्सपोर्ट अवाड्र्स, दूसरे दिन स्मार्ट बायो अवाड्र्स और तीसरे दिन बेंगलूरु इम्पैक्ट अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह में रोबोटिक कार्यक्रम खास रहा, जिसमें 120 स्कूली छात्रों ने भाग लिया। आखिरी दिन बॉयो क्विज का फाइनल राउंड खेला गया, जिसमें 6 कॉलेजों के बीच मुकाबला हुआ।
समारोह में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने ‘एलीवेट : गेटवे टू सक्सेसÓ शीर्षक के तहत कर्नाटक सरकार की पुस्तिका जारी की। जिसमें एलीवेट 2019 विजेताओं के नाम शामिल हैं। समापन में प्रसिद्ध भारतीय लोक कलाकार रघु दीक्षित ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो