scriptबाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने के कड़े इंतजाम | strict arrengements made to quarntine people from out of state | Patrika News

बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने के कड़े इंतजाम

locationबैंगलोरPublished: May 25, 2020 08:50:06 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

उन्होंने कहा कि सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद दूसरे राज्यों से आने वालों को क्वारंटाइन किया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली तथा मध्य प्रदेश से आने वालों को ७ दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा और उनकी जांच निगेटिव आने के बाद ७ दिनों तक होम क्वारंटाईन में रहना होगा।

बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने के कड़े इंतजाम

बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने के कड़े इंतजाम

बेंगलूरु.

गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बाहर से आने वालों के कारण राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है लिहाजा उन्हें क्वारंटाइन करना अनिवार्य है।

बोम्मई ने रविवार को यहां कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व केरल से बड़ी संख्या में लोग आए हैं। उनमें से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जाने से हमारी चिंता बढ़ गई है। लिहाजा इस पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार का कड़ा रुख अपनाना जरूरी हो गया है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद दूसरे राज्यों से आने वालों को क्वारंटाइन किया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली तथा मध्य प्रदेश से आने वालों को ७ दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा और उनकी जांच निगेटिव आने के बाद ७ दिनों तक होम क्वारंटाईन में रहना होगा।
बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वहां से सीधे क्वारंटाइन केद्र में ले जाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब १२५ विमान आएंगे लिहाजा हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए गए हैं।
राज्य के विभिन्न स्थानों से करीब १.५ लाख प्रवासी श्रमिकों को रेलगाडिय़ों से अलग-अलग राज्यों में भेजा जा चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो