पुलिस सूत्रों के अनुसार सशस्त्र बलों द्वारा उसकी तलाश तेज करने पर हुसैन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर से भाग आया था और वह बेंगलूरु में छिपा हुआ था। मंगलवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलूरु से हुसैन की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ है। बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार जम्मू-कश्मीर पुलिस को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा, सुरक्षा बल संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इस तरह की गिरफ्तारियां पूर्व में भी भटकल, सिरसी और अन्य जगहों पर हो चुकी हैं। ऐसे तत्वों की तलाश में जम्मू-कश्मीर पुलिस को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा, सुरक्षा बल संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इस तरह की गिरफ्तारियां पूर्व में भी भटकल, सिरसी और अन्य जगहों पर हो चुकी हैं। ऐसे तत्वों की तलाश में जम्मू-कश्मीर पुलिस को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
high alert in bengaluru बता दें कि शहर में आतंककारी की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट घोषित किया गया है। हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, विधानसभा सहित केन्द्र व राज्य सरकार के समस्त सरकारी कार्यालयों व प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
बता दें कि शहर में आतंककारी की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट घोषित किया गया है। हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, विधानसभा सहित केन्द्र व राज्य सरकार के समस्त सरकारी कार्यालयों व प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।