scriptदपरे ने नवंबर तक 30.78% अधिक राजस्व वृद्धि दर्ज की | SWR registers 30.78 more revenue growth till November | Patrika News

दपरे ने नवंबर तक 30.78% अधिक राजस्व वृद्धि दर्ज की

locationबैंगलोरPublished: Dec 03, 2022 07:39:16 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

हर क्षेत्र में अव्वल रहा दपरे

special train

special train

बेंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने (दपरे) इस वित्तीय वर्ष नवंबर तक 4447.62 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो कि गत वित्तीय वर्ष से 30.78% अधिक है। गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि तक दपरे ने 3400.83 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था।
दपरे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अनीष हेगड़े ने बताया कि दपरे ने इस वित्तीय वर्ष में नवंबर तक यात्री राजस्व 1813.58 करोड़ रुपए अर्जित किया, जो गत वर्ष की तुलना में 95.57% की वृद्धि दर्ज दर्शाता है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान 927.31 करोड़ का यात्री राजस्व प्राप्त हुआ था।जोन के टिकट चेकिंग राजस्व में 104.08% की वृदि्ध दर्ज की गई है। गत वर्ष नवम्बर माह तक दपरे ने जोन के टिकट चैकिंग दल ने 15.72 करोड़ का राजस्व एकत्र किया था। जबकि इस वर्ष नवम्बर माह तक 37.74 करोड़ का राजस्व एकत्र किया जा चुका है।
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के पार्सल और लगेज आय में 80.20 करोड़ रुपए की तुलना में 16.32 प्रतिशत यानी 93.29 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है। जो लक्ष्य 87.23 करोड़ रुपए की तुलना में 6.94 प्रतिशत अधिक है। इस वित्तीय वर्ष नवंबर तक जोन की मालगाड़ी (स्टेबलिंग और यार्डिंग सहित) की औसत गति में 57% यानी 21.6 किमी की वृद्धि की गई है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह 13.8 किलाेमीटर थी।जोन की स्क्रैप बिक्री में 17.34% यानी 113.43 करोड़ रुपए के आनुपातिक लक्ष्य के मुकाबले। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वित्तीय वर्ष नवंबर तक 96.67 करोड़ था। दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि दपरे दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है। यह सब दपरे की समर्पित टीम सदस्यों के असाधारण तालमेल के कारण संभव हो पाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो