सिर पर लाठी से वार कर हत्या
मंड्या. मद्दूर तहसील में पैसों के लेनदेन की लेकर एक जने की हत्या करने का मामला सामने आया है। मद्दूर थाना पुलिस के अनुसार नगरकेरे गांव निवासी आनंद (45) ने उसी गांव में रहने वाले सुरेश को करीब तीन महीने पहले 50 हजार रुपए उधार दिए थे। सुरेश पैसा लौटाने को लेकर बहाने बना रहा था। शुक्रवार रात को आनंद, सुरेश के घर पैसे मांगने गया था। वहां सुरेश ने शराब के नशे में आनंद के सिर पर लाठी से वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से घायल आनंद को परिजन मंड्या जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों की सलाह के बाद बेंगलूरु रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को आनंद की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार किया है।
मंड्या. मद्दूर तहसील में पैसों के लेनदेन की लेकर एक जने की हत्या करने का मामला सामने आया है। मद्दूर थाना पुलिस के अनुसार नगरकेरे गांव निवासी आनंद (45) ने उसी गांव में रहने वाले सुरेश को करीब तीन महीने पहले 50 हजार रुपए उधार दिए थे। सुरेश पैसा लौटाने को लेकर बहाने बना रहा था। शुक्रवार रात को आनंद, सुरेश के घर पैसे मांगने गया था। वहां सुरेश ने शराब के नशे में आनंद के सिर पर लाठी से वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से घायल आनंद को परिजन मंड्या जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों की सलाह के बाद बेंगलूरु रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को आनंद की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेश को गिरफ्तार किया है।