scriptदपरे ने 40 ट्रेन से जनरेटर कोच हटाकर बचाए 70 करोड़ | SWR saved 70 crores by removing generator coaches from 40 trains | Patrika News

दपरे ने 40 ट्रेन से जनरेटर कोच हटाकर बचाए 70 करोड़

locationबैंगलोरPublished: Jan 16, 2022 08:12:51 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

प्रत्येक ट्रेन में दो सवारी कोच जोड़े गएध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण से मिली मुक्ति

दपरे ने 40 ट्रेन से जनरेटर कोच हटाकर बचाए 70 करोड़

दपरे ने 40 ट्रेन से जनरेटर कोच हटाकर बचाए 70 करोड़

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे(दपरे) ने 40 ट्रेनों से जनरेटर कोच हटाकर 70.12 करोड़ रुपए की डीजल बचत की है। ट्रेनों में जनरेटर कोच हटने से जहां प्लेटफार्म पर होने वाले ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिली है, वहीं वायु प्रदूषण पर भी रोक लगी है। रेलवे ने प्रत्येक ट्रेन में लगने वाले दो जनरेटर कोच के स्थान पर सवारी कोच लगाए हैं जिससे डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों को यात्रा करने का मौका मिलेगा। अब ये 40 ट्रेनों में बिजली आपूर्ति से लेकर वातानुकूलन तक सभी बिजली से संचालित होगा।
दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) में एचओजी तकनीक नवम्बर 2019 से शुरू की गई है। अब तक 40 ट्रेनों में हैड ऑन जनरेटर (एचओजी) तकनीक अपनाई जा चुकी है। ये सभी ट्रेन एलएचबी कोच वाली हैं और उन्हें इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलाया जा रहा है।
एयर कंडीशनिंग और प्रकाश व्यवस्था जैसे कोचों की बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रेनों में एचओजी तकनीक लागू की जा रही है। पहले दो पावर कारों को एंड ऑन जनरेटर (ईओजी) हाउसिंग डीजल जनरेटर के रूप में जाना जाता था, जो कोचों में एयर कंडीशनिंग और प्रकाश व्यवस्था प्रदान करने के लिए बिजली उत्पन्न करने के लिए ट्रेनों से जुड़ी थीं। एचओजी प्रणाली में, एलएचबी कोचों में बिजली के उपकरणों को बिजली की आपूर्ति एचओजी संगत विद्युत लोकों से ओवर हैड पावर लाइनों को टैप करके की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप एचएसडी (हाई स्पीड डीजल) की खपत में भारी कमी आती है। एचएसडी में बचत के अलावा, डीजी सेट के संचालन के कारण शोर एचओजी प्रणाली में पूरी तरह से समाप्त हो गया है। दपरे में विद्युतीकरण की गति तेज होने के कारण भविष्य में अधिक से अधिक ट्रेनें एचओजी सिस्टम से चलाई जाएंगी। पावर कोच के स्थान पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं और यात्रियों के लिए प्रतिदिन अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होगी।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने बताया कि वर्तमान में 40 ट्रेनें एचओजी सिस्टम के साथ चल रही हैं। एचओजी ट्रेनों का उपयोग कर बिजली कारों में एचएसडी (हाई स्पीड डीजल) की खपत में कमी के कारण अनुमानित बचत, अकेले दिसम्बर 2021 के महीने के लिए हैं।
दपरे ने अब तक जिन ट्रेनों को एचओजी तकनीक में बदला है उनमें ट्रेन संख्या 12028/27 केएसआर बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12608/07 केएसआर बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु लालबाग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12609/10 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-मैसूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12253/54 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर अंगा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16526/25 केएसआर बेंगलूरु-कन्याकुमारी- केएसआर बेंगलूरु द्वीप एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16593/94 केएसआर बेंगलूरु-नांदेड़-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22691/92 केएसआर बेंगलूरु-हजरत निजामुद्दीन-केएसआर बेंगलूरु राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12213/14 केएसआर बेंगलूरु-दिल्ली सराय रोहिल्ला -केएसआर बेंगलुरु एसी दूरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22677/78 यशवंतपुर-कोचुवेली-यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12295/96 केएसआर बेंगलूरु-दानापुर-केएसआर बेंगलूरु संघमित्र एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16583/84 यशवंतपुर-लातूर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16571/72 यशवंतपुर-बीदर-यशवंतपुर एक्सप्रेस,ख् ट्रेन संख्या 12627/28 केएसआर बेंगलूरु-नई दिल्ली-केएसआर बेंगलूरु कर्नाटक एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12658/57 केएसआर बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-केएसआर बेंगलूरु मेल, ट्रेन संख्या 16547/48 केएसआर बेंगलूरु-दानापुर-केएसआर बेंगलूरु क्लोन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12291/92 यशवंतपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16502/01 यशवंतपुर-अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12251/52 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12539/40 यशवंतपुर-लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 16565/66 यशवंतपुर-मेंगलूरु सेंट्रल-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो