scriptबाहरी विद्यार्थियों का रखें ख्याल : टास्क फोर्स | task force asks to take care of outside students | Patrika News

बाहरी विद्यार्थियों का रखें ख्याल : टास्क फोर्स

locationबैंगलोरPublished: Apr 03, 2020 11:47:08 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

पूर्व मुख्य सचिव एस. वी. रंगनाथ की अगुवाई वाली टास्क फोर्स ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उपलब्ध डिजिटल पाठ्य सामग्री के हर संभव उपयोग की सलाह दी है।

बाहरी विद्यार्थियों का रखें ख्याल : टास्क फोर्स

बाहरी विद्यार्थियों का रखें ख्याल : टास्क फोर्स

बेंगलूरु. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित टास्क फोर्स ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन की इस घड़ी में वे यहां के छात्रावासों में रह रहे अन्य राज्यों के विद्यार्थियों की देखभाल करें।।

पूर्व मुख्य सचिव एस. वी. रंगनाथ की अगुवाई वाली टास्क फोर्स ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उपलब्ध डिजिटल पाठ्य सामग्री के हर संभव उपयोग की सलाह दी है।

कर्नाटक प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के कार्यकारी निदेशक व टास्क फोर्स के सदस्य सचिव एस. ए. कोरी ने कहा कि १४ अपे्रल के बाद के बाद आयोजित होने वाली बैठक में कैंपस को नोवोल कोरोना वायरस से मुक्त रखने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

२०० बिस्तर के साथ रामय्या तैयार
बेंगलूरु. रामय्या मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल २०० बिस्तरों के साथ कोविड-१९ मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। गोकुल एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष एम. आर. जयराम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बी. एस. येडियूरप्पा से मुलाकात कर चिकित्सा सुविधाओं व तैयारियों से अवगत कराया। रामय्या मेमोरियल अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. नरेश शेट्टी ने कहा कि निजी अस्पताल संघ हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने सरकार से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, एन-९५ मास्क, रैपिड टेस्ट किट व अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो