scriptविजयापुर से निकली गाड़ी मेंगलूरु चली हौले-हौले | Tatkal Express flagged off | Patrika News

विजयापुर से निकली गाड़ी मेंगलूरु चली हौले-हौले

locationबैंगलोरPublished: Nov 12, 2019 08:27:24 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

तत्काल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, तटीय मलनाडु को मध्य और उत्तरी कर्नाटक से जोडऩे वाली एकमात्र ट्रेन

विजयापुर से निकली गाड़ी मेंगलूरु चली हौले-हौले

विजयापुर से निकली गाड़ी मेंगलूरु चली हौले-हौले

बेंगलूरु.तटीय मलनाडु क्षेत्र को मध्य और उत्तरी कर्नाटक से जोडऩे वाली एक मात्र विजयापुर-मेंगलूरु दैनिक तत्काल एक्सपे्रस का परिचालन शुरू हो गया है। विजयापुर के सांसद रमेश जिगजिणगी ने मंगलवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन नंबर 07327 विजयापुर-मेंगलूरु तत्काल एक्सप्रेस शाम 6 बजे विजयापुर से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे मेंगलूरु पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (07328) मेंगलूरु जंक्शन से शाम 4.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 11.45 बजे विजयापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन बंटवाल, कबक्का, पुत्तूर, सुब्रमण्या रोड, संकेलेशपुर, हासन, अरसिकेरे, कडूर, दावणगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी, हुब्बल्ली, गदग, होले अलूर, बादामी, बागलकोट, अलमत्ती और बसवण्णा बागेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें वातानुकूलित दूसरी श्रेणी AC-2 का एक डिब्बा, वातानुकूलित तीसरी श्रेणी AC-3 का एक डिब्बा, शयनयान Sleeper श्रेणी के छह डिब्बे , चार सामान्य General श्रेणी के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन को अस्थायी तौर पर 1 जनवरी 2020 के लिए चलाया गया है। पिछले कई वर्षों से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो