scriptभूमि सर्वेक्षण के दौरान तहसीलदार की हत्या | Tehsildar murdered during land survey | Patrika News

भूमि सर्वेक्षण के दौरान तहसीलदार की हत्या

locationबैंगलोरPublished: Jul 10, 2020 02:17:31 pm

सेवानिवृत्त हेडमास्टर पर चाकू से वार का आरोप

crime_scene.jpg

crime

बेंगलूरु. भूमि सर्वेक्षण के लिए गए कोलार जिले में बंगारपेट तालुक के तहसीलदार की गुरुवार शाम हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार सर्वेक्षण के दौरान एक सेवानिवृत्त हेडमास्टर ने उन पर चाकू से वार किया। हमले में गम्भीर रूप से घायल तहसीलदार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार तहसीलदार चंद्रमौलिश्वर (54) कोलार के बंगारपेट तालुक के टोपपनहल्ली गांव में एक विवादित जमीन का सर्वेक्षण करने गए थे।

कोलार गोल्ड फील्ड्स के पुलिस अधीक्षक सुजीत सलमान के अनुसार जमीन के स्वामित्व को लेकर सर्वेक्षक राममूर्ति और सेवानिवृत्त हेडमास्टर वेंकटचलापति के बीच विवाद हुआ था।
सर्वेक्षण के दौरान दोनों में तीखी बहस हुई और चंद्रमौलिश्वर ने हस्तक्षेप करके समझाने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, इस दौरान वेंकटचलापति ने आपा खो दिया और तहसीलदार पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तहसीलदार को तुरंत एक एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो