scriptएयरो इंडिया में हर रोज गरजेगा तेजस | Tejas will be roaming everyday in Aero India | Patrika News

एयरो इंडिया में हर रोज गरजेगा तेजस

locationबैंगलोरPublished: Feb 15, 2019 06:52:12 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

एचटीटी 40, हॉक, डोर्नियर भी भरेंगे उड़ान, पूरी क्षमता प्रदर्शित करेगी एचएएल

aero india

एयरो इंडिया में हर रोज गरजेगा तेजस

बेंगलूरु. रफाल सौदा और मिराज-2000 दुर्घटना की कटु यादों को भुलाकर सार्वजनिक क्षेत्र की वैमानिकी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरो इंडिया में अपनी क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन करेगी।
20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित एयरो इंडिया 2019 में एचएएल द्वारा स्वदेशी तकनीक से उत्पादित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस रोज उड़ान भरेंगे। इसके अलावा स्वदेशी बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी-40, स्वदेशी तकनीक से उन्नत हॉक एमके-132 का उन्नत संस्करण ‘हॉक-आईÓ और नागरिक परिवहन विमान डोर्नियर-228 भी उड़ान भरेंगे। वहीं रोटरी विंग से उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलच), हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) भी उड़ान भरने के लिए यलहंका वायुसैनिक अड्डे पर तैनात हो चुके हैं। फिक्सड और रोटरी विंग से एयरोबैटिक टीम भी एयरो इंडिया में जलवा बिखेरेगी। वायुसेना की सूर्यकिरण टीम 9 हॉक विमानों के साथ जबकि सारंग टीम 4 हेलीकॉप्टरों के साथ इस शो में शामिल हो रही है।
एचएएल के इनडोर पैवेलियन में नौसेना यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एनयूएच) को एक तकनीकी प्रदर्शन के तौर पर रखा जाएगा। एनयूएच उन्नत हल्का हेलकॉप्टर धु्रव का ही संस्करण है जिसे नौसेना की उपयोगिता के अनुरूप ढाला गया है। पैवेलियन में पहली बार एचएएल द्वारा तैयार सुपरसोनिक ओमनी रोल ट्रेनर एयरक्राफ्ट (स्पोर्ट) सिमुलेटर भी प्रदर्शित होगा। एचएएल स्पोर्ट को चौथी पीढ़ी (प्लस) की क्षमताओं के साथ लांच करने की योजना बना रही है ताकि पायलटों का प्रशिक्षण बेहतर हो सके।
अभ्यास उड़ानें शुरू
एयरो इंडिया के लिए युद्धक विमानों की अभ्यास उड़ानें गुरुवार को शुरू हो गईं। दिन में 1.30 बजे से 4.30 बजे के बीच विमानों ने अभ्यास उड़ान भरे। उधर, पश्चिमी कमान के अंतर्गत सिरसा से महिला पायलटों ने डोर्नियर 228 के साथ उड़ान भरी। स्क्वाड्रन लीडर कमलजीत कौर और उनकी सह पायलट स्क्वाड्रन लीडर राखी भंडारी ने टैक्सी ट्रायल के बाद विमान में उड़ान भरी। यह आगामी 23 फरवरी की तैयारियों को ध्यान में रखकर किया गया, जो एयरो इंडिया के दौरान पूरी तरह महिलाओं के लिए समर्पित होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो