scriptतेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न | Thapanththa Professional Forum concludes the swearing-in ceremony | Patrika News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

locationबैंगलोरPublished: Sep 24, 2018 05:58:46 pm

Submitted by:

Priyadarshan Sharma

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी व पदाधिकारियों का शपथ

terapanth

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

मैसूरु. तेरापंथ भवन में रविवार को साध्वी लब्धिश्री आदि ठाणा 3 के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र कोठारी व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
प्रारंभ में निवर्तमान अध्यक्ष हेमंत पितलिया ने स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन सुराणा ने शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सहसचिव हिम्मत मंडोत ने व्यापार सुधार का
प्रशिक्षण दिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश दक ने संचालन किया। मंत्री राजेश संचेती ने धन्यवाद दिया। समारोह में प्रकाश दक, खामोश मेहर, ललिता पितलिया, कुमार पाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
पावन और पवित्र भूमि है सम्मेद शिखर तीर्थ: जैनाचार्य
मैसूरु. महावीर भवन में जैनाचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर ने नवान्हिका महोत्सव के दूसरे दिन सम्मेद शिखर तीर्थ की महत्ता बताते हुए कहा कि जिस भूमि पर तीर्थंकर परमात्मा का चरण स्पर्श भी हुआ हो तो वह भूमि पवित्र मानी जाती है, तो इस सम्मेद शिखर महातीर्थ भूमि पर इस अवसर्पिणी के 24 में से 20 -20 तीर्थंकर परमात्माओं ने एक मास तक अन्न जल का त्याग करके पादपोपगमन अनशन करके निर्वाण पद प्राप्त किया है तो वह भूमि अत्यंत ही पावन और पवित्र है।
उन्होंने कहा कि प्रभु के मार्ग का अनुसरण कर अन्य करोड़ों मुनियों ने अनशन कर सिद्धि प्राप्त की है। रविवार को सम्मेद शिखर महातीर्थ की भाव यात्रा यज्ञ का आयोजन
किया गया।
आचार्य भिक्षु का धम्म जागरण

मंड्या. तेरापंथ सभा भवन में शनिवार रात को आचार्य भिक्षु के २१६वें चरमोत्सव पर धम्म जागरण व सामायिक कार्यक्रम हुआ।
जागरण में शासण ओ भिक्षु रो…, स्वर्गा सु माणे प्यारों लागे…., गुरू आज्ञा जहां बड़ी है…., हमारा भाग्य बड़ा बलवान हमको मिला तेरापंथ जैसा महान…., जब कोई काम बिगड़ जाए…, जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम जपना एक ही नाम ऊं भिक्षु स्वामी ए ऊं भिक्षु स्वामी….आदि एक से बढ़कर एक भिक्षु गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय
हो गया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल व कन्या मंडल ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो