scriptसाफ हुआ बायो वेस्ट, दमका आरबीएम | Clean Bio West | Patrika News

साफ हुआ बायो वेस्ट, दमका आरबीएम

locationबैंगलोरPublished: Feb 10, 2017 11:54:00 am

Submitted by:

आरबीएम अस्पताल की फिजां गुरुवार को बदली बदली नजर आई। बायो मेडिकल वेस्ट को सुबह पूरी तरह साफ कर दिया गया तो वार्डों को चकाचक बना दिया गया। इसी के साथ अस्पताल प्रशासन और स्टाफ को सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। इसके अलावा बायो वेस्ट को कंपनी प्रतिनिधि से अलवर भिजवा दिया गया।

आरबीएम अस्पताल की फिजां गुरुवार को बदली बदली नजर आई। बायो मेडिकल वेस्ट को सुबह पूरी तरह साफ कर दिया गया तो वार्डों को चकाचक बना दिया गया। इसी के साथ अस्पताल प्रशासन और स्टाफ को सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। इसके अलावा बायो वेस्ट को कंपनी प्रतिनिधि से अलवर भिजवा दिया गया।
अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान पत्रिका में लगातार प्रकाशित हो रही खबरों पर चेते अफसरों ने मोर्चासंभाला और संबंधित परिसर की सफाई करवाई। वेस्ट को डम्प करने के लिए होसवीन कम्पनी के कर्मचारी अलवर ले गए। अब वार्डों में भी बायो वेस्ट व्यवस्थित तरीके से एकत्रित किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की सख्ती के बाद वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों को बायो वेस्ट को इधर-उधर नहीं फेंकने और उचित निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
निगरानी में हटवाया वेस्ट

अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक जयराम मीना ने स्वयं खड़े रहकर बायो वेस्ट को गाड़ी में भरवाकर भिजवाया। इसके बाद बायो वेस्ट कमरे की सफाई की गई और गेट पर ताला लगाया गया।
लगी फटकार

बायो वेस्ट को अस्पताल से बाहर करने की सख्ती के बाद गुरुवार सुबह जल्दबाजी में परिसर में ही जला दिया गया। इसका अस्पताल प्रशासन को पता चला तो संबंधित को बुलाकर फटकार लगाई गई। इसी के साथ सभी सफाईकर्मियों को बायो वेस्ट नहीं जलाने के लिए पाबंद किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो