scriptशहर के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान | The city's Corona warriors were respected | Patrika News

शहर के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

locationबैंगलोरPublished: Nov 30, 2020 08:11:27 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर बहुमान किया

शहर के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

शहर के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

मैसूरु. अखिल भारतीय राजेंद्र महिला परिषद मैसूरु शाखा के तत्वावधान में देवराज यातायात पुलिस विभाग के निरीक्षक एम. मुनियप्पा सहित पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मैसूरु महिला परिषद की ओर से 80 कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर बहुमान किया गया। निरीक्षक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से यातायात नियमों की पालना करने तथा कोविड -19 के दिशा निर्देशो की पालना करने की अपील की गई। परिषद की ओर से सैनेटाइजर एवं मास्क के पाउच का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्रसूरी परिषद् की राष्ट्र्रीय संगठन मंत्री बबिता सालेचा, दक्षिण प्रांत अध्यक्ष उषा बोहरा, मैसूरु परिषद् अध्यक्ष कंचन झोटा, नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय सहमंत्री अमृतलाल राठौड़, मैसूरु परिषद अध्यक्ष मंगलचंद झोटा सहित परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
किसानों ने किया प्रदर्शन
मंड्या. जिला किसान संघ ने दिल्ली में पंजाब व हरियाणा किसान कर रहे प्रदर्शन का समर्थन में सोमवार को शहर में बेंगलूरु-मैसूरु राष्ट्रीय राजमार्ग रोककर प्रदर्शन किया। किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर उनको पापस लेने को कहा। आधे घंटे तक चल प्रदर्शन के दौरान राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। पुलिस को पता चलने पर किसानों को समझाकर राजमार्ग को सुचारु कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो