scriptजिलाधिकारी ने लिया कोरोना मरीजों के उपचार का जायजा | The collector took stock of the treatment of Corona patients | Patrika News

जिलाधिकारी ने लिया कोरोना मरीजों के उपचार का जायजा

locationबैंगलोरPublished: Apr 28, 2021 12:33:47 pm

कोरोना नियंत्रण पर बैठक

covid-19_in_karnataka.jpg
मंड्या. जिलाधिकारी कार्यालय में जिला प्रभारी व युवा सशक्तिकरण व खेल मंत्री के.सी नारायण गौड़ा की अध्यक्षता में कोरोना नियंत्रण पर बैठक हुई। बैठक में जिला की सभी तहसीलों में कोविड केयर सेंटर में बिस्तर, संक्रमित लोगों की भोजन की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत में मलवल्ली विधायक के.अंदोन्नी गौड़ा, मेलकोटे विधायक सीएस पुट्टराजू ने स्वास्थ्य अधिकारियों को लेकर शिकायतें की। बैठक में जिलाधिकारी एस. अशवती, पुलिस अधीक्षक अश्विनी, अपर जिलाधिकारी शैलजा, मद्दूर विधायक डी.सी. तमन्ना गौड़ा, शहरी क्षेत्र के विधायक एम. श्रीनिवास, मौजूद थे। जिलाधिकारी अशवती ने मंड्या स्थित कोविड सेंटर में पीपीई किट पहनकर कोविड संक्रमितों का हाल जाना और कोविड सेंटर का निरीक्षण किया।
उनके साथ में उपखंड अधिकारी एश्वर्या, तहसीलदार चंद्रशेखर मौजूद थे। उधर श्रीरंगपट्टण विधायक रविन्द्र श्रीकंठे गौड़ा ने तालुक पंचायत अधिकारियों के साथ कोरोना नियंत्रण पर बैठक की। बैठक में तहसीलदार एम.वी. रूपा, उपविभाग अधिकारी शिवानंद मूर्ति, तालुक स्वास्थ्य अधिकारी सोमिया मौजूद थे।
मद्दूर तहसील में तहसील पंचायत अधिकारी गंगाधर व स्थानीय पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया और अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो