scriptThe country is ahead in the field of technology and digital-Nagesh | देश प्रोद्योगिकी और डिजिटल के क्षेत्र में आगे-नागेश | Patrika News

देश प्रोद्योगिकी और डिजिटल के क्षेत्र में आगे-नागेश

locationबैंगलोरPublished: Sep 21, 2023 06:47:07 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

एफकेसीसीआई में व्यावसायिक पुरस्कार वितरण समारोह

देश प्रोद्योगिकी और डिजिटल के क्षेत्र में आगे-नागेश
देश प्रोद्योगिकी और डिजिटल के क्षेत्र में आगे-नागेश
बेंगलूरु. टाई बेंगलूरु के अध्यक्ष मदन पडक़ी ने कहा कि देश के अगले 25 वर्षों के अमृत काल के लिए युवाओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। वे बुधवार को एफकेसीसीआई की ओर से आयोजित ‘मंथन’ के 15वें संस्करण में विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों को व्यावसायिक पुरस्कार प्रदान करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रोद्योगिकी और डिजिटल के क्षेत्र में देश सबसे आगे है। इसे आगे ले जाने में युवाओं का योगदान जरूरी है। सफलता आसानी से नहीं मिलेगी। इसके लिए कठिन परिश्रम सेवा भावना और समर्पण से काम करना होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.