विसर्जन दिवस के रूप में मनाया महाप्रयाण दिवस
मंड्या. तेरापंथ सभा भवन में तेरापंथ महिला मंडल की ओर से शनिवार को आचार्य तुलसी का 26 वां महाप्रयाण दिवस विसर्जन दिवस के रूप में मनाया। मंत्री पूनम बोहरा स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में मधु लता कोठारी, ललिताबाई भंसाली, यशोदा भंसाली उपस्थित थे। तुलसी अष्टकम, कैसी वह कोमल काया रे गीत का संगान डिंपल भंसाली एवं रेखा बोहरा ने किया। 15 मिनट के लिए सामूहिक जप रखा गया। लेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डिंपल भंसाली, टीना दक, पुष्पा बाई बाफना, पूनम बोहरा, रेखा बोहरा, नीतू श्रीश्रीमाल मौजूद रहीं। संचालन पुष्पाबाई बाफना ने किया।
मंड्या. तेरापंथ सभा भवन में तेरापंथ महिला मंडल की ओर से शनिवार को आचार्य तुलसी का 26 वां महाप्रयाण दिवस विसर्जन दिवस के रूप में मनाया। मंत्री पूनम बोहरा स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में मधु लता कोठारी, ललिताबाई भंसाली, यशोदा भंसाली उपस्थित थे। तुलसी अष्टकम, कैसी वह कोमल काया रे गीत का संगान डिंपल भंसाली एवं रेखा बोहरा ने किया। 15 मिनट के लिए सामूहिक जप रखा गया। लेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डिंपल भंसाली, टीना दक, पुष्पा बाई बाफना, पूनम बोहरा, रेखा बोहरा, नीतू श्रीश्रीमाल मौजूद रहीं। संचालन पुष्पाबाई बाफना ने किया।