scriptपत्रिका के जीवन रक्षक रक्तदान अभियान को मिला समाज का समर्थन, लोगों ने दिखाया जोश | Patrika News
बैंगलोर

पत्रिका के जीवन रक्षक रक्तदान अभियान को मिला समाज का समर्थन, लोगों ने दिखाया जोश

वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, विजयनगर व राजस्थान पत्रिका, बेंगलूरु का संयुक्त आयोजन

बैंगलोरJun 10, 2024 / 01:23 pm

Santosh kumar Pandey

RAKTDAN

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ, विजयनगर व राजस्थान पत्रिका, बेंगलूरु के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर पत्रिका के प्रति पाठकों के अटूट, बेजोड़ प्यार व अपनत्व का गवाह बना। स्थानकवासी संघ के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं तक, सभी ने अभियान में जी-जान से हिस्सा लिया। किसी ने व्यवस्था संभाली तो किसी ने स्वयं रक्तदान करते हुए अभियान की सफलता में सहयोग दिया। स्थानक भवन में पत्रिका के जीवन रक्षक रक्तदान अभियान के तहत आयोजित शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अभियान को नारी शक्ति का भी भरपूर समर्थन मिला और बड़ी संख्या में महिलाएं भी रक्तदान करने पहुंचीं। छुट्टी का दिन होने के बावजूद गृहिणियों ने घर-परिवार की व्यस्तता को एकतरफ रखते हुए शिविर में सहभागिता दर्ज की और समाजसेवा व राष्ट्रसेवा के जज्बे के साथ रक्तदान किया। संघ के अध्यक्ष आनंद नाहर ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान संस्थान के सामाजिक सरोकार की प्रतिबध्दता का प्रमाण है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि संघ को अभियान के माध्यम से सेवाकार्य का अवसर मिला। उन्होंने समाज की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए पत्रिका का आभार जताया और कहा कि समाज सदैव पत्रिका के साथ है।जीवन बचाने की प्रक्रिया
मुख्य अतिथि महेन्द्र मुणोत ने रक्तदान का महत्व बताया और कहा कि यह जीवन बचाने की प्रक्रिया है। रक्तदान स्वास्थ्य के लिए, विशेषकर दिल के लिए बहुत अच्छा है। यह महादान, जीवनदान, श्रेष्ठ दान है। रक्तदान जिंदगी व मौत से लड़ रहे व्यक्ति को जीवनदान व परिवार को खुशियां देगा। जो स्वयं के लिए जीते हैं उनका जीवन व्यर्थ व निरर्थक है। यह हमारा सामाजिक दायित्व व धर्म है। उन्होंने राष्ट्रीयता की अलख जगाई और कहा हमें देश के लिए जीना चाहिए और सेवाभावना को आगे बढ़ाना चाहिए। इनकी रही उपस्थिति
संघ के अध्यक्ष आनंद नाहर, मंत्री कन्हैयाल सुराणा ने स्वागत किया। राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी जीवेन्द्र झा, संघ के कोषाध्यक्ष सुरेशचंद खाब्या, सहमंत्री सुनील लोढ़ा व रविन्द्र कुमार जैन, संयोजक हितेश पगारिया, महावीर गुगालिया, शंकर दक, सुरेंद्र गुंदेचा विनोद रुणवाल धनराज बोहरा, पारसमल मेहता, प्रवीण कुमार आंचलिया व ज्ञानचंद कटारिया, पंकज मेहता, संजय कर्णावत, सुरेंद्र गुंदेचा, दिनेश कटारिया एवं विजयनगर संघ के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उत्तम चंदावत ने रक्तदाओं को उपहार दिए। नारी शक्ति ने दिखाया जोश
इनके साथ ही नई दिशा की अध्यक्ष अलका लोढ़ा, श्रुति नाहर, उषा बोहरा, समता बोहरा, दीपू मांडोत ने भी रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाई।13, 14 को भी होंगे शिविर

पत्रिका के रक्तदान अभियान के तहत 13 जून को कर्नाटक हौजरी एंड गारमेंट एसोसिएशन (खागा) के साथ, कॉटनपेट स्थित पूर्वी प्लाजा और 14 जून को हनुमंतनगर में तेरापंथ युवक परिषद के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Hindi News/ Bangalore / पत्रिका के जीवन रक्षक रक्तदान अभियान को मिला समाज का समर्थन, लोगों ने दिखाया जोश

ट्रेंडिंग वीडियो