scriptबारह साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार | The main accused arrested in the serial blast case | Patrika News

बारह साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Sep 22, 2020 10:55:00 pm

बारह साल से था फरार

arrest.jpg
बेंगलूरु. शहर में बारह साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में आतंकवाद निरोधी दस्ते ने केरल से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी शोएब की इस प्रकरण में अहम भूमिका थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से तिरुवनंतपुरम में थे।
उन्होंने बताया कि जुलाई, 2008 में बेंगलूरु में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। कम तीव्रता वाले सात बम विस्फोट हुए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में 32 आरोपियों की पहचान की थी, जिनमें से 22 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है। शोएब पिछले बारह साल से फरार था।
सोमवार रात को राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि शोएब के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और उसके तिरुवनंतपुरम लौटने की एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने उसे गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो