script

बेंगलूरु से पटना के लिए विमान ने भरी उड़ान, फिर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

locationबैंगलोरPublished: Nov 27, 2021 05:14:40 pm

139 यात्री थे सवार

goair.jpg
बेंगलूरु. बेंगलूरु से पटना जाने वाले गोएयर के विमान (Patna-bound GoAir flight from Bengaluru) को शनिवार को आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान में 139 यात्री सवार थे।

बताया जाता है कि शनिवार को एक इंजन में खराबी आने के बाद नागपुर हवाईअड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि विमान ने सुबह 11.15 बजे हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट के निदेशक आबिद रूही के अनुसार विमान के पायलट ने नागपुर एटीसी से सम्पर्क किया और एक इंजन में समस्या की जानकारी दी। पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग की आवश्यकता जाहिर की। इसके फौरन बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित करके रनवे पर तैयारियां की गईं। दमकल की गाडिय़ों के साथ, चिकित्सकों व एम्बुलेंस को तैनात किया गया। हालांकि कोई समस्या नहीं हुई और विमान सुरक्षित उतर गया।
गोएयर के अनुसार सभी यात्रियों को विमान से उतारने के बाद जलपान कराया गया। यात्रियों को समायोजित करने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई जो शाम 4.45 बजे पटना के लिए रवाना हुआ। विमान का निरीक्षण इंजीनियरिंग टीम द्वारा किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो