कांठा प्रांत का होली स्नेह मिलन
बेंगलूरु. कांठा प्रांत विजयनगर मंडल के तत्वावधान में रविवार को होली स्नेह मिलन आर.पी.सी.लेआउट स्थित चन्द्रशेखर आजाद वेदिके मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एम.किशनाप्पा रहे। उन्होने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुकन्दकट्टे गैर मंडल की ओर से चंग की थाप पर गैर नृत्य किया। महिलालाओं एंव बच्चो ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र मुणोत, व्यवस्था समिति के ज्ञानचंद कटारिया, सुरेंद्र कुमार गुंदेचा, कमल डंक उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरेंद्र गुंदेचा, महावीर गुगलियां व चेतन खिवेसरा ने किया।
बेंगलूरु. कांठा प्रांत विजयनगर मंडल के तत्वावधान में रविवार को होली स्नेह मिलन आर.पी.सी.लेआउट स्थित चन्द्रशेखर आजाद वेदिके मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एम.किशनाप्पा रहे। उन्होने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुकन्दकट्टे गैर मंडल की ओर से चंग की थाप पर गैर नृत्य किया। महिलालाओं एंव बच्चो ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र मुणोत, व्यवस्था समिति के ज्ञानचंद कटारिया, सुरेंद्र कुमार गुंदेचा, कमल डंक उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरेंद्र गुंदेचा, महावीर गुगलियां व चेतन खिवेसरा ने किया।