थम नहीं रही सरकार के मुखिया के पद को लेकर बयानबाजी
बैंगलोरPublished: Nov 04, 2023 12:16:23 am
सरकार की स्थिरता पर उठते सवालों के बीच रोज नए दावेदार आ रहे सामने, सिद्धरामय्या ने पहली बार कहा वे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे
बेंगलूरु. कांग्रेस ने पूरे बहुमत के साथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीत कर अपनी सरकार बना तो ली लेकिन सरकार की स्थिरता एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। सत्ता गंवाने के बाद से भाजपा नेता लगातार कांग्रेस सरकार की अस्थिरता को हवा देने वाले बयान देते रहते हैं। कांगे्रस के नेता भी बार-बार यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, सरकार को ज्यादा बड़ी चुनौती बाहर से नहीं बल्कि अंदर से मिल रही है। कांग्रेस के दो प्रमुख धड़े लगातार ऐसी बयानबाजी करते जा रहे हैं, जिससे बार-बार पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है और जनता के बीच यह संदेश जा रहा है कि पार्टी के अंदर सब कुछ सामान्य नहीं है।