script‘समस्त प्राणियों से हमारी संवेदना जुड़े’ | The root cause of corona is animal violence | Patrika News

‘समस्त प्राणियों से हमारी संवेदना जुड़े’

locationबैंगलोरPublished: Apr 07, 2020 09:24:43 pm

आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयनगर में बालाचार्य पावनकीर्ति ने कहा कि संपूर्ण विश्व में कोरोना की महामारी फैली है। इसका मूल कारण प्राणियों की हिंसा है।

‘ कोरोना का मूल कारण प्राणियों की हिंसा ’

‘ कोरोना का मूल कारण प्राणियों की हिंसा ’

बेंगलूरु. आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयनगर में बालाचार्य पावनकीर्ति ने कहा कि संपूर्ण विश्व में कोरोना की महामारी फैली है। इसका मूल कारण प्राणियों की हिंसा है। इससे बचने का उपदेश भगवान महावीर स्वामी ने 2600 साल पहले अहिंसा का पालन करने का जिओ और जीने दो का महान सार्वभौमिक सिद्धांत प्रदान किया। आगे के लिए भी यही सिद्धांन्त वरदान सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि प्राणियों को नहीं मारना, उन्हें नहीं सताना चाहिए। जैसे हम सुख चाहते हैं, वैसे ही सभी प्राणी सुख और जीना चाहते हैं। अहिंसा, अभय और अमन चैन का वातावरण बनाती है। इस सिद्धांत का सार-सन्देश यही है कि प्राणी-प्राणी के प्राणों से हमारी संवेदना जुड़े और जीवन उन सबके प्रति सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का दूसरा सिद्धांत अनेकांत का है। अनेकांत का अर्थ है-सह-अस्तित्व, सहिष्णुता, अनुग्रह की स्थिति।
भगवान महावीर का तीसरा सिद्धांत अपरिग्रह का है। संग्रह मोह का परिणाम है। जो हमारे जीवन को सब तरफ से घेर लेता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो