scriptकर्नाटक में घट रही कोरोना की रफ्तार | The speed of corona is decreasing in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में घट रही कोरोना की रफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Nov 28, 2020 08:47:08 pm

शनिवार को 1,522 नए कोरोना पॉजिटिवबेंगलूरु में 719 नए मरीज

covid-19.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में शनिवार को 1522 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में 719 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 2133 रही। राज्य में शविार को कुल 12 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 7 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11750 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 24757

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले शनिवार को 24757 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 18366 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में शनिवार को 1429 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4121 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 719, बागलकोट में 17, बेल्लारी जिले में 22, बेलगावी जिले में 43 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 41, बीदर में 10, चामराजनगर जिले में 10, चिकबल्लापुर जिले में 41, चिकमगलूर में 29, चित्रदुर्गा जिले में 46, दक्षिण कन्नड जिले में 61, दावणगेरे में 28, धारवाड़ जिले में 22, गदग जिले में 2, हासन में 46, हावेरी जिले में 19, कलबुर्गी जिले में 32, कोडगू जिले में 10, कोलार जिले में 3, कोप्पल जिले में 10, मंड्या जिले में 32 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 77 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 77, तुमकूरु में 72 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो