टीएसी के अनुसार बेंगलूरु में प्रतिदिन 15 हजार के साथ राज्य में 30 हजार नमूने जांचे जाने चाहिए। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अप्रेल के तीसरे सप्ताह में इसकी घोषणा की थी। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग इससे काफी दूर है। जिला अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए पर्याप्त लोग नहीं मिल रहे हैं।
टीएसी ने बागलकोट, बल्लारी, बीदर, चित्रदुर्ग, चिकमगलूरु, हावेरी, कोडुगू, रायचुर व शिवमोग्गा जिलों में भी टेस्टिंग बढ़ाने की सिफारिश की है। सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस यानी आइएलआइ के लक्षण वालों के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के इतिहास वाले लोगों की भी अनिवार्य रूप से कोविड जांच होनी चाहिए। कोरोना क्लस्टर से बचने के लिए कंटेनमेंट स्ट्रेटेजी के तहत काम करना होगा।
स्वास्थ्य आयुक्त रणदीप डी. ने बताया कि उन्होंने टीएसी से टेस्टिंग बढ़ाने पर राय मांगी थी। टीएसी ने जो सिफारिश की है, उसे सरकार की अनुमति मिलते ही जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
कुल संक्रमितों की संख्या 39,50,223 पहुंची
Karnataka में बीते एक दिन में 155 लोग Corona Virus संक्रमण से उबरे जबकि 95 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की तादाद 39,50,223 पहुंच गई है। इनमें से 39,08,451 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। प्रदेश में अब कोविड के 1,666 एक्टिव मामले हैं। राज्य में शुक्रवार को टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 0.46 फीसदी दर्ज की गई।
शहरी जिले में 89 नए मरीज
Bengaluru Urban District में 89 नए मरीज मिले। अब तक संक्रमित 17,85,955 लोगों में से 17,67,400 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शहर में अब 1,591 एक्टिव मामले हैं।
दक्षिण कन्नड़ जिले में दो के अलावा बेंगलूरु ग्रामीण, कलबुर्गी, रामनगर और उत्तर कन्नड़ जिले में एक-एक नए मामले सामने आए हैं।
66 हजार से अधिक का टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 5,190 रैपिड एंटीजन और 15,254 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 20,444 नए सैंपल जांचे। राज्य में शुक्रवार को 66,660 लोगों का टीकाकरण हुआ।