scriptThen I will change the candidate, warns Kumaraswamy | तो प्रत्याशी बदल दूंगा, कुमारस्वामी की चेतावनी | Patrika News

तो प्रत्याशी बदल दूंगा, कुमारस्वामी की चेतावनी

locationबैंगलोरPublished: Feb 05, 2023 06:45:05 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

  • उन्होंने कहा कि पार्टी ने 123 क्षेत्रों में जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है। लिहाजा उनके लिए हर क्षेत्र मायने रखता है। पार्टी हितों की रक्षा के लिए वे कड़े फैसले लेने को तैयार

तो प्रत्याशी बदल दूंगा, कुमारस्वामी की चेतावनी
तो प्रत्याशी बदल दूंगा, कुमारस्वामी की चेतावनी

बेंगलूरु@ पत्रिका. जद-एस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री HD Kumaraswamy ने यह चेतावनी दी कि पार्टी की पहली सूची में घोषित कई प्रत्याशी अपने क्षेत्र में अपेक्षित स्तर पर सक्रिय नहीं है। ऐसे प्रत्याशी बगैर किसी हिचकिचाहट बदले जाएंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.