scriptजैन समाज की सेवा का कोई सानी नहीं-गरुड़ाचार | There is no match for the service of Jain society - Garudachar | Patrika News

जैन समाज की सेवा का कोई सानी नहीं-गरुड़ाचार

locationबैंगलोरPublished: Jun 20, 2021 02:34:49 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

टीकाकरण शिविर का आयोजन

जैन समाज की सेवा का कोई सानी नहीं-गरुड़ाचार

जैन समाज की सेवा का कोई सानी नहीं-गरुड़ाचार

बेंगलूरु. चिकपेट विधायक उदय गरुड़ाचार ने कहा कि जैन समाज की समाजहित एवं राष्ट्र सेवा का कोई सानी नहीं है। वे शनिवार को वीवीपुरम स्थित महावीर धर्मशाला में राजस्थान संघ कर्नाटक के तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान ‘गेट वेक्सीनेटेड’ के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। गरुड़ाचार ने कहा कि जैन समाज के इससे पूर्व करीब 35 से अधिक टीकाकरण शिविर देख चुके हैं। इस दौरान विधायक गरुड़ाचार ने सरकारी गाइडलाइंस के तहत सोशियल डिस्टेंसिंग में बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ शिविर का अवलोकन भी किया। संघ के टीकाकरण अभियान की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित मेहता व अनिल सकलेचा ने विधायक गरुडाचार को दी। इस अवसर पर भाजपा नेता इंद्रचंद नाहर, मुकेश पूनमिया, मोहन बोहरा, इंद्रचंद बोहरा, प्रकाश भोजानी, मोहन कोठारी, आशीष बोहरा व जिनकुशलसूरी सामायिक मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।
संघ के सचिव कमल पूनमिया ने बताया कि तीन दिनों में पंजीकृत हुए 1500 लोगों का रियायती दर पर टीकाकरण किया जा रहा है। राजस्थान संघ के मीडिया प्रभारी राजेश बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम में संघ के चेयरमैन अशोक चोपड़ा, अध्यक्ष रतनीबाई मेहता, पदमराज मेहता ने विधायक गरुड़ाचार को संघ की विविध सामाजिक-रचनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान ओमप्रकाश लूणावत, पदम भुरट, प्रवीण पोरवाल, मनोहर लूकड़, मनोज बाफना, चेनराज सुराणा, अशोक गजानन महेंद्र सोलंकी, दिनेश खिंवेसरा, सुशील तलेसरा, रूपचंद कुमट, बबीता श्रीश्रीमाल, कविता जैन, ताराचंद गुगलिया, रमेश दक, गौतमचंद चोपड़ा, रामलाल गन्ना, समाज सेवी गौतमचंद धारीवाल, भरत गोटावत, सुरेश धोका, विक्रम मेहता ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। राजेश बांठिया ने बताया कि मनिपाल हॉस्पिटल के चिकित्सक स्टाफ ने वैक्सिनेशन ड्राइव कैंप में सेवा सहयोग किया। आभार आयोजन के चेयरमैन अमित मेहता व अनिल संकलेचा ने जताया। रविवार एवं सोमवार को भी सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीकृत लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो