scriptइस कोरोना जांच बूथ में नहीं पड़ेगी पीपीई की जरूरत | this corona test Booth does not need PPE | Patrika News

इस कोरोना जांच बूथ में नहीं पड़ेगी पीपीई की जरूरत

locationबैंगलोरPublished: May 29, 2020 02:13:58 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

इस कोरोना जांच बूथ में नहीं पड़ेगी पीपीई की जरूरत

इस कोरोना जांच बूथ में नहीं पड़ेगी पीपीई की जरूरत

– कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की सुरक्षित व त्वरित जांच में मदद

बेंगलूरु. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने गुरुवार को विक्टोरिया सरकारी अस्पताल में ग्लब बॉक्स टेस्टिंग बूथ (Glove box testing booth for swab collection) का शुभारंभ किया। इससे कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की सुरक्षित व त्वरित जांच में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इन बिल्ट सैनिटाइजेशन (in-built sanitization system) इस बूथ की खासियत है। इसके अलावा इस बूथ को कहीं भी ले जाया जा सकता है। बूथ के अंदर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण किट (PPE) की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पीपीइ व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से भी निपटने में मदद मिलेगी।

थ्रोट स्वाब (throat swab) लेते समय स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित रहेंगे। हॉट स्पॉट घोषित इलाकों, चेक प्वाइंट और सीमा पर बड़ी संख्या में जांच के लिए नमूने एकत्रित किए जा सकेंगे। बूथ के उद्घाटन के बाद डॉ. सुधाकर ने विक्टोरिया परिसर स्थित मिंटो सरकारी अस्पताल सहित निर्माणाधीन गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी भवन का मुआयना भी किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो