scriptदपरे के इस मंडल ने किया ऐसा काम किया हर कोई कह रहा है वाह…! रेलवे वाह…! | This division of the city did such a thing that everybody is saying wo | Patrika News

दपरे के इस मंडल ने किया ऐसा काम किया हर कोई कह रहा है वाह…! रेलवे वाह…!

locationबैंगलोरPublished: May 17, 2019 12:51:37 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

केआरएस रोड और परमहंस रोड चौराहे पर रेलवे की जमीन है

rail

दपरे के इस मंडल ने किया ऐसा काम किया हर कोई कह रहा है वाह…! रेलवे वाह…!

मैसूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूरु मंडल ने ऐसा काम किया है, शहरवासी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं। शहर के एक व्यस्ततम चौराहे पर स्थित एक भूखंड को पार्क के रूप में विकसित सौंदर्यीकरण का अनोखा उदाहरण पेश किया है।
केआरएस रोड और परमहंस रोड चौराहे पर रेलवे की जमीन है। इसका हाईथो डंपिंग और स्टॉकिंग जगह के रूप में इस्तेमाल किया जाता था जिससे न सिर्फ यह भूखंड बल्कि चौराहा भी आकर्षक नहीं दिखता था।
हालांकि रेलवे ने अब इस उपेक्षित भूखंड का कायाकल्प कर दिया है। नवनिर्मित पार्क को विवेकानंद पार्क नाम दिया गया है, क्योंकि यह रामकृष्ण आश्रम और रामकृष्ण विद्यालय के बीच स्थित है।

शहर के बीचोंबीच हरियाली युक्त पार्क विकसित कर इसके आकर्षण में चार चांद लगा दिया है।
उद्घाटन दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुजाता सिंह ने किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ए.के.सिंह भी उपस्थित थे। वे नियमित निरीक्षण पर मैसूरु आए थे।

मैसूरु रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक अपर्णा गर्ग, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो