शाहरुख खान की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है यह फिल्म
हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल तथा मलयाली भाषाओं में प्रदर्शित 'केजीएफÓ फिल्म ने प्रदर्शन के 13 दिन में 150 करोड़ रुपए कमा कर नया इतिहास रचा है।

तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, कमाए १५० करोड़
बेंगलूरु. हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल तथा मलयाली भाषाओं में प्रदर्शित 'केजीएफÓ फिल्म ने प्रदर्शन के 13 दिन में 150 करोड़ रुपए कमा कर नया इतिहास रचा है।
150 करोड़ का कारोबार करने वाली यह संदलवुड की पहली फिल्म बनी है। इतना ही नहीं, यह फिल्म कारोबार की दृष्टि से कई हिंदी फिल्मों को कडी टक्कर दे रही है। विशेषज्ञों के अनुसार ङ्क्षहदी भाषा में प्रदर्शित केजीएफ ने शाहरुख खान की जीरो तथा रणबीर सिंह की सिंबा फिल्म को कड़ी टक्कर दी है।
देश में 2500 थिएटरों में प्रदर्शित
उल्लेखनीय है कि राज्य में 400 और देश में 2500 थिएटरों में प्रदर्शित इस फिल्म ने अब तक की सबसे सफल संदलवुड की फिल्म राजकुमार 75 करोड़ के कारोबार का रिकार्ड तोड़ दिया है। लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह फिल्म संदलवुड की सबसे महंगी फिल्म है। पहले ही दिन इस फिल्म नें 22 करोड़ रुपए बटोरकर तगड़ी शुरुआत की थी।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज