scriptखुशखबरी : छात्राओं को बिलकुल फ्री में पढ़ाएगा देश का यह नामचीन विश्वविद्यालय | This nomenclature university of the country will teach girl absolutely | Patrika News

खुशखबरी : छात्राओं को बिलकुल फ्री में पढ़ाएगा देश का यह नामचीन विश्वविद्यालय

locationबैंगलोरPublished: Jul 30, 2019 03:49:49 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

लड़कियां, महिलाएं इस विश्वविद्यालय से कोई भी ग्रेजुएट (Graduate) अथवा पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) कोर्स करेंगी तो उनसे फीस नहीं ली जाएगी।

UoM

खुशखबरी : छात्राओं को बिलकुल फ्री में पढ़ाएगा देश का यह नामचीन विश्वविद्यालय

बेंगलूरु. महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश की एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ने नजीर पेश की है। कर्नाटक के मैसूरु स्थित प्रख्यात ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूरु’ (University Of Mysore) यानी ‘यूओएम’ (UoM) महिला विद्यार्थियों से एक रुपया भी फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है।
लड़कियां, महिलाएं इस विश्वविद्यालय से कोई भी ग्रेजुएट (Graduate) अथवा पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) कोर्स करेंगी तो उनसे फीस नहीं ली जाएगी।

यह प्रावधान यूओएम से संबंद्ध मैसूरु (Mysuru), मंड्या (Mandya), हासन (Hasan) और चामराजनगर (Chamrajnagar) स्थित सभी कॉलेज, पीजी सेंटर, सरकारी अनुदान प्राप्त प्रथम श्रेणी कॉलेज में दाखिला लेने वाली छात्राओं पर लागू होगा।
यह लाभ इसी शैक्षणिक सत्र से मिलेगा। यूओएम के रजिस्ट्रार लिंगराज गांधी ने बताया कि बीते 7 जून को हुई अकादमिक परिषद की बैठक के बाद इस संदर्भ में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार के निर्णय के तहत ऐसा किया गया है। यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्स के लिए 5000 और यूजी कोर्स के लिए 3500 रुपए शुल्क निर्धारित की है, अब जितनी भी छात्राएं प्रवेश लेंगी उनकी फीस राज्य सरकार अदा करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो