scriptतीन बच्चे तालाब में डूबे, गांव में पसरा मातम | Three children drown in the pond, mourning in the village | Patrika News

तीन बच्चे तालाब में डूबे, गांव में पसरा मातम

locationबैंगलोरPublished: Apr 09, 2021 03:12:47 pm

पांडवपुरा की घटना

drowing.jpg
मंड्या. पांडवपुरा तहसील में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बल्लीहतेगुप्पे गांव निवासी महादेव के दोनों पुत्र चंदन (12) क्रांतिक (09) और उसी गांव के मल्लिकार्जुन का पुत्र रितेश (09), तीन बच्चे गांव से कुछ दूर किसान जयराम के खेत पर बने कृत्रिम तालाब में नहाने गए थे।
तालाब गहरा होने व अंदर गीली मिट्टी होने के कारण डूबने से मौत हो गई। दोपहर तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तीनों के शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने तालाब से शवों को बाहर निकाला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पांडवपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना का पता चलने पर क्षेत्र के विधायक सी.एच.पुटराजु ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव में एक साथ तीन बच्चों की डूबने से मौत पर गांव में मातम छा गया। बालकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो