scriptहत्या की योजना बनाते तीन समाजकंटक गिरफ्तार | Three criminals arrested for planning murder | Patrika News

हत्या की योजना बनाते तीन समाजकंटक गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Jun 13, 2021 05:23:55 pm

चार पिस्तौल, 13 कारतूस जब्त

arrest8.jpg

15 हजार लोगों से 50 करोड़ ठगने वाली चिटफंड कंपनी का मुखिया गिरफ्तार

बेंगलूरु. केन्द्रीय अपराध शाखा (ccb) पुलिस ने कलबुर्गी जिले में सुंकरी सतीश समेत तीन समाजकंटकों को गिरफ्तार कर चार पिस्तौल और 13 कारतूस जब्त किए।

पुलिस के अनुसार सुंकरी सतीश (38) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। फिर यलचेनाहल्ली के शंकर (30) और जे.पी.नगर के ध्रुव कुमार (32) को गिरफ्तार कर पिस्तौल और कारतूस जब्त किए। पुलिस ने बताया कि गत 8 अप्रेल 2021 को बागलगुन्टे के मल्लासन्द्र से रवीन्द्र नगर जाने वाले मार्ग पर विरोधी दल के सदस्य सोमशेखर की हत्या करने की योजना बना रहे समाजकंटक रोहित और उसके गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया था। रोहित की मुलाकात परप्पन अग्रहार केन्द्रीय जेेल में सुंकरी सतीश से हुई थी।
दोनों जमानत पर रिहा हुए थे। रोहित ने कलबुर्गी जाकर सतीश से मिला और उससे पिस्तौल, कारतूस खरीदने का सौदा कर दो लाख रुपए दिए थे। सतीश ने मध्य प्रदेश से पिस्तौल और कारतूस खरीदे थे। उसके खिलाफ चार हत्या समेत कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों के खिलाफ भी विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो