script

तीन दिवसीय पारणा महोत्सव 24 अप्रेल से

locationबैंगलोरPublished: Jan 17, 2020 05:12:07 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

25 को निकलेगी शोभायात्रा

तीन दिवसीय पारणा महोत्सव 24 अप्रेल से

तीन दिवसीय पारणा महोत्सव 24 अप्रेल से

बेंगलूरु. श्री महावीर स्वामी वर्षीतक चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चामराजपेट स्थित महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर परिसर में १ मार्च को सुबह 9.30 बजे वर्षीतप पारणे के चढ़ावे का आयोजन होगा।
अध्यक्ष भैरुमल भंडारी ने बताया कि वर्षीतप बियासणा का चौथा वर्ष पूर्ण हो रहा है। इस अवसर पर अक्षय तृतीय का पारणा के निमित्त ३ दिवसीय महोत्सव २४ से २६ अपे्रल तक आयोजित किया जाएगा। मंत्री संतोष चौहान ने बताया कि आचार्य देवेन्द्र सागर की निश्रा में होने वाले आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि १ मार्च को आचार्य देवेन्द्र सागर की निश्रा में चढ़ावे बोले जाएंगे। संचालन सुरेन्द्र गुरुजी करेंगे।
ट्रस्टी गौतमचंद पोरवाल ने बताया कि 24 अप्रेल को बड़ी पूजा होगी। 25 को वरघोड़ा (शोभायात्रा) निकाला जाएगा। यह चामराजपेट मंदिर से शुरू होकर बुल टेम्पल रोड स्थित मराठा होस्टल पहुंचेगा। वहां 26 अप्रेल को अक्षय तृतीया के पारणे होंगे।
आयोजन को लेकर पारसमल दांतेवाडिय़ा, महावीर मेहता, प्रवीण पोरवाल, महावीर श्रीश्रीमाल, किशोर पोरवाल, नरेश बांठिया, गजेन्द्र, गौतम मूथा, मोहन जिरावला, सुरेन्द्र रांका, मुकेश, सुनील, भंवरलाल, प्रवेश, सुरेश पिरगल, केसरीमल पोरवाल व शांतिलाल चौपड़ा व्यवस्थाओं में जुट गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो