मेरा दोस्त परीक्षा का आयोजन
मैसूरु.जूनियर जे.सी.आई.मैसूरु रॉयल सिटी तथा कन्या मंडल के तत्वावधान में सांस्कृतिक कन्या मंडल के सहयोग से "मेरा यार है तू"कार्यशाला के अंतर्गत मेरा दोस्त विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रशिक्षक लीला कोठारी, जूनियर चेयरपर्सन देवांशी दरला, सचिव शगुन दरला, स्मिता पगारिया, सांस्कृतिक कन्या मंडल चेयरपर्सन लशिका सांखला, सचिव भावना तातेड़ मौजूद रही।
मैसूरु.जूनियर जे.सी.आई.मैसूरु रॉयल सिटी तथा कन्या मंडल के तत्वावधान में सांस्कृतिक कन्या मंडल के सहयोग से "मेरा यार है तू"कार्यशाला के अंतर्गत मेरा दोस्त विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रशिक्षक लीला कोठारी, जूनियर चेयरपर्सन देवांशी दरला, सचिव शगुन दरला, स्मिता पगारिया, सांस्कृतिक कन्या मंडल चेयरपर्सन लशिका सांखला, सचिव भावना तातेड़ मौजूद रही।