बैंगलोर

बाइक पर स्टंट के चक्कर में तीन की मौत

वीलिंग करते समय एक-दूसरे के साथ टकराएं जाने पर तीन बाइक सवारों की मौत हो गई।

बैंगलोरJun 22, 2020 / 06:25 pm

Sanjay Kulkarni

बाइक पर स्टंट के चक्कर में तीन की मौत

बेंगलूरु. यलहंका यातायात थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर सुबह 6:30 बजे हुए हादसे में वीलिंग करते समय एक-दूसरे के साथ टकराएं जाने पर तीन बाइक सवारों की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 पर जक्कूर चौराहा जीकेवीके कैंपस के निकट संभवित इस हादसे में मृतकों की पहचान नागवारा निवासी मोहम्मद अली (21), गोविंदपुर निवासी अमजद खान (21) तथा एचबीआर ले आउट निवासी सैयद रियाज (22) के रूप में की गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीलिंग करते समय एक बाइक पर दो और दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था। वीलिंग के दौरान तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक एक दूसरे से टकरा गई। बाइक से गिरे दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीसरे युवक की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची यलहंका पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
दसवीं कक्षा के परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा

बेंगलूरु. शहर पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने शहर के दसवीं कक्षा के परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है। यह आदेश 25 जून से 3 जुलाई तक जारी रहेगा।सार्वजनिक शिक्षा विभाग के बेंगलूरु शहर जिला सह निदेशक ने हाल में शहर पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की थी। शहर पुलिस आयुक्त के आदेश के तहत सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रहेगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास के साइबर केंद्र तथा जेरोक्स की दुकानें बंद रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.