scriptहोलिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां | Tie up with colorful events in Holikotsav | Patrika News
बैंगलोर

होलिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां

कैंसर योजना में पांच लाख रुपए जमा

बैंगलोरMar 13, 2018 / 05:58 pm

Ram Naresh Gautam

holi
बेंगलूरु. जोधपुर एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन ‘होलिकोत्सव’ रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
प्रारंभ में संरक्षक राजेंद्रचंद भंडारी, धीरेंद्र कुमार सिंघी, पद्मराज मेहता, अध्यक्ष लक्ष्मीचंद भंडारी, सचिव कैलाश भंसाली ने दीप प्रज्वलन किया। एसोसिएशन ने मानव सेवा योजना के तहत कैंसर पीडि़तों की मदद के लिए जागरूक किया। सदस्यों ने जरूरतमंदों को मदद की घोषणा की। कैंसर योजना में करीब 5 लाख रुपए एकत्रित हुए, जिससे शंकरा कैंसर फाउण्डेशन में उपचाररत मरीजों व कैंसर अस्पताल में सहयोग किया जाएगा। होलिकोत्सव-2018 में मनोरंजक व रंगारंग कार्यक्रम हुए। सदस्यों ने ठण्डाई का आनंद लिया। गजल, गीत व लोक संस्कृति को जीवंत करने वाली प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन भरे कार्यक्रम हुए। एसोसिएशन की ओर से प्रायोजक जितेंद्र दुग्गड़ व शेखर भंसाली परिवार तथा अन्य गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया गया। आयोजन में प्रशांत सिंघी, सज्जनराज मेहता, महावीर राज सिंघवी आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
मनाया होली मिलन समारोह
बेंगलूरु. उत्तर प्रदेश अग्रवाल समाज का होली स्नेह मिलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी परिवारों ने भाग लिया।
महाराज अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल ने स्वागत किया। सचिव अनुराग सिंहल ने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। महिलाओं ने बच्चों की गायन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन समिति के अनिल गुप्ता, हिरदेश गुप्ता, कौशल गुप्ता, संदीप कुमार, दिनेश का सफल आयोजन के आभार जताया। अतिथि नरेंद्र गर्ग, महेश अग्रवाल, नवीन गर्ग, सूरज अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। आयोजन में देवेंद्र जिंदल, सुरेश मित्तल, विनय गोयल का सराहनीय योगदान रहा।
बच्चों व महिलाओं ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां
बेंगलूरु. स्थानीय गौड़ ब्राह्मण संघ का होली स्नेह मिलन शेषाद्रिपुरम स्थित महालक्ष्मी मंदिर में हुआ। द्वीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में राजस्थान शेखावटी की चंग पार्टी ने होली गीत व धमाल की प्रस्तुति दी। लोगों ने खूब आनन्द लिया। बच्चों एवं महिलाओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संघ के अध्यक्ष नंदलाल इन्दोरिया, ऋषि तिवारी, बिमल सुरोलिया, चुन्नीलाल नाथोलिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज निकलेगी विश्व शांति रथयात्रा
मण्ड्या. शहर के सुमतिनाथ जैन श्रेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की ओर से कृष्णागिरी पाश्र्व पद्मावती शक्तिपीठ की विश्व शांति रथयात्रा मंगलवार को सुबह 8.30 बजे कलिकाअम्मा देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होगी। रथयात्रा कामणगुड्डी सर्कल से मुख्य बाजार होते हुए सुमतिनाथ जैन मंदिर पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो