कार्यशाला में सीखे परिवार को खुशहाल रखने के गुर
महिला मंडल विजयनगर का आयोजन

बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तन-मन स्वस्थ रखते हुए परिवार को खुशहाल रखने के गुर सिखाए गए। उद्घाटन मंडल की महिलाओं के प्रेरणा गीत से हुआ।
सही सोच से घर के वातावरण व रिश्ते को स्वस्थ एवं खुशहाल रख सकते हैं
अध्यक्ष कुसुम डांगी ने स्वागत करते हुए कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता जयपुर से आई राष्ट्रीय प्रशिक्षक रेणु चंडालिया ने कार्यशाला के विषय ‘आओ बनाएं सेकंड इनिंग्स को खुशहाल, बेमिसाल’ पर छोटे-छोटे प्रयोग के माध्यम से बताया कि हमारी स्वयं की भावना के बल पर स्वयं के व औरों के व्यक्तित्व को अच्छा या बुरा बनाते हैं।
हम सही सोच से घर के वातावरण व रिश्ते को स्वस्थ एवं खुशहाल रख सकते हैं।
संचालन मंडल की मंत्री मधु कटारिया ने किया। आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बाई भंसाली ने जताया।
कार्यशाला में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व महिलाओं की उपस्थिति रही।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज